aaj tumase duur ho kar, aise royaa meraa pyaar
Title- आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यारFilm/Movie-एक रात-(Ek raat)Music Director- उषा खन्ना-(Usha Khanna)Lyrics/ Lyricist- अंजान-(Anjaan)Singer(s)- मुकेश-(Mukesh) आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यारचाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार कुछ तुम्हारे बंदिशें हैं, कुछ हैं मेरे दायरेजब मुक़द्दर ही बने दुश्मन तो कोई क्या करेहाय कोई क्या करे,इस मुकद्दर …